चण्ड़ीगढ़,(राजदार टाइम्स): आतंकी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ की लाहौर में हत्या कर दी गई है। खालिस्तान कमांडो फोर्स के चीफ परमजीत पंजवड़ को पाकिस्तान में गड्डोलियों से भून डाला गया, जिससे उसकी हत्या हो गई। परमजीत पंजवड़ खुफिया एजेंसी आईएसआई का सबसे खास माना जाता था। पंजवड़ अमृतसर का रहने वाला था और कई दशकों से पाकिस्तान में शरण लिए बैठा था। उसे जौहर कस्बे की सनफ्लावर सोसाइटी में घुसकर गोलियां मारी गईं। भारत में आतंकवाद का पर्याय बना पंजवड़ इन दिनों टाउनशिप क्षेत्र, अकबर चौक, नेसपैक कॉलोनी, लाहौर में रह रहा था। पंजवड़ की मौके पर ही मौत हो गई। वह पंजाब में लगातार आतंक को जिंदा करने का प्रयास कर रहा था।

पंजवड़ पाकिस्तान में शरण लेकर बैठा था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का दाहिना हाथ माना जाता था। उसने पाकिस्तान में अपना नाम मलिक सरदार सिंह रखा हुआ था। शनिवार को बाइक पर आए दो लोगों ने उस पर हमला किया और फरार हो गए। परमजीत सिंह पंजवड़ पुत्र कश्मीरा सिंह, गांव पंजवड़, जिला अमृतसर का रहने वाला था और पंजाब से फरार होकर 1990 में पाकिस्तान चला गया था, जहां पर उसने खालिस्तान कमांडो फोर्स के चीफ की कुर्सी संभाल रखी थी।