खन्ना ने इसे बताया देशद्रोह, केन्द्रीय गृह, वित्त और विदेश मंत्रालयों को किया सचेत

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कुछ भारतीय कश्मीरी लोगों द्वारा काले धन को पाकिस्तान में संपत्तियों पर निवेष किए जाने के मामले का कड़ा नोटिस लिया है। खन्ना ने इस मामले पर केन्द्रीय गृह, वित्त और विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर सचेत किया है। खन्ना ने इस मामले पर घोर आपत्ति जताते हुए कहा कि कुछ देश विरोधी सोच रखने वाले भारतीय कश्मीर के लोग न केवल भारत में काला धन जमा कर रहे हैं, बल्कि इस काले धन को वह सरहद पार पाकिस्तान में संपत्तियों पर भी निवेष कर कर रहे हैं जोकि सीधे तौर पर देशद्रोह है। भारत में रहकर भारत के खिलाप साजिशें रचने वाले लोग पूरे देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य कर रहे हैं। खन्ना ने इस संबंध में प्रकाशित समाचारों पर चिंता व्यक्त करते हुए इस मामले संबंधी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन तथा विदेश मंत्री डा. सुभ्रमण्यम जयशंकर को पत्र लिखकर ऐसे लोगों के विरुध सख्त कारवाई करने की मांग की है।