प्रदेश सरकार के नोटिफिकेशन अनुसार 1 अप्रैल से होने जा रही है कुंभ की विधिवत शुरुआत
हरिद्वार,(राजदार टाइम्स): कुंभ में शाही स्नान पर यातायात व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया है। गौर हो कि उत्तराखंड प्रदेश सरकार के नोटिफिकेशन अनुसार 1 अप्रैल से कुंभ की विधिवत शुरुआत होने जा रही है। 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या, 13 अप्रैल को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा व 14 अप्रैल को मेष सक्रांति तथा वैशाखी स्नान पर्व है। इसलिए तीनों दिन भीड़ उमडऩी लगभग तय है। हालांकि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य की गई है, बावजूद तीनों स्नान पर भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे। गत दिनों डीजीपी अशोक कुमार ने मेला आइजी संजय गुंज्याल और कुंभ पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में ट्रैफिक प्लान पर चर्चा की। पैदल यातायात, वाहन यातायात, शटल बस आदि की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। अपने अनुभव के आधार पर आवश्यक निर्देश भी दिए। कुंभ मेला आइजी संजय गुंज्याल ने बताया कि शाही स्नान पर पुलिस का फोकस इस बात पर है कि शहर में पैदल यातायात का बेहतर प्रबंधन किया जाए।