हुई मृत्यु, हुआ बरामद प्रधानमंत्री मोदी को लिखा एक पत्र

बहादुरगढ़,27 दिसंबर(राजदार टाइम्स): आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में आए पंजाब के एक वकील ने रविवार को हरियाणा के बहादुरगढ़ में जहरीला पदार्थ निगल लिया। बताया जा रहा है कि पीजीआई रोहतक में उनकी मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार टीकरी बार्डर से लगभग सात किलोमीटर दूर पकौड़ा चौक के पास किसान आंदोलन में शामिल वकील अमरजीत सिंह ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ती देख साथी उन्हें तुरंत बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल लेकर गए। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कहा जा रहा है कि पंजाब के फाजिल्का जिले के जलालाबाद बार एसोसिएशन के सदस्य वकील अमरजीत सिंह अपने साथी आंदोलनकारियों के साथ नयागांव चौक के निकट धरनारत थे। बताया जा रहा है कि मृत्क वकील के पास से प्रधानमंत्री मोदी को लिखा एक पत्र बरामद हुआ है। जिसमें उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया है और कहा है कि किसान, मजदूर और आम आदमी की रोटी मत छीनिए।

Previous articleलगा झटका, पूर्व सांसद हरिंदर खालसा ने दिया भाजपा से इस्तीफा
Next articleअरोड़ा ने दिया सहारा वैलफेयर सोसायटी को विभिन्न कार्यों के लिए एक लाख का चैक