अहमदाबाद,20 नवंबर(राजदार टाइम्स): मौजूदा समय में गुजरात का अहमदाबाद कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। यहां बढ़ते मामलों के कारण कफ्र्यू लागू करने का फैसला लिया गया है। देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड़-19) के मामले तेजी से बढऩे लगे हैं। ऐसे में यहां एक बार फिर पाबंदियां लागू हो सकती हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में शुक्रवार (आज) से 23 नवंबर दिन सोमवार सुबह छह बजे तक 57 घंटे के लिए कफ्र्यू लगा दिया गया है। गौर हो कि राज्य में गुरुवार को 13 सौ से अधिक मामले सामने आए थे। जिसके कारण सरकार ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया है।

Previous articleकिसानों ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों और बिजली एक्ट के खिलाफ 26-27 को दिल्ली चलो का किया आह्वान
Next articleपीएम मोदी की हाई लेवल बैठक, नगरोटा आतंकी साजिश को लेकर,