पाक में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार
धार्मिक स्थलों पर हो रहा हमला, किसी कीमत पर नहीं होगा बर्दाश्त : शिव सेना
कपूरथला,(राजदार टाइम्स):
पाकिस्तान के एक संसद मौलाना चित्राली के द्वारा नेशनल असेंबली में जेहाद की बात करते हुए इसराईल और भारत पर परमाणु बम गिराने की गीदड़ भभकी देने की कड़ी आलोचना सारे विश्व में हो रही है। इस संबंध में शिव सेना बाल ठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता ओमकार कालिया ने कहा कि पाकिस्तान की हरकतों पर ईंट का जवाब पत्थर से देने की जरूरत है। पाकिस्तान अल्पसंख्यकों के लिये जहन्नुम साबित हो रहा है। पाकिस्तान में हिन्दू व सिख-परिवारों पर लगातार अत्याचार हो रहा है। हिन्दू-सिख परिवार पाकिस्तान से पलायन करने को मजबूर हैं, लेकिन वहां की सरकारकुछ नहीं कर रही। आए दिन पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबरें आती रहती हैं। दिल को झकझोर देने वाली इन घटनाओं पर धर्मनिरपेक्षता की दुहाई देने वाले नेताओं की जुबान पर ताला लगा है। कालिया ने कहा कि हिंदुस्तान में सारे धर्म के लोग खुली आजादी के साथ रहते हैं। सरकार व कानून हर धर्म को सुरक्षा देती है, लेकिन जैसे ही आप बॉर्डर के उस पर देखेंगे तो आपको मालूम पड़ेगा कैसे पाकिस्तान हिंदुओं के लिए नर्क बन गया है।

दूसरे धर्मों के लोगों को भय दिखाना हिंसात्मक होना उनकी बच्चियों को डरा धमका कर इस्लाम कबूल कराना ना मानने पर हत्या कर देना पाकिस्तान का यही इस्लाम है। इस्लाम को बढाने के लिए आतंकी पैदा करना, आतंकी हमला कराना यही कारनामा पाकिस्तान का है। पाकिस्तानी हिंदू, सिख या ईसाई सामान्य नागरिक सुविधाओं से भी क्यों वंचित हैं। उनके साथ जोर-जबरदस्ती जारी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं ग्रहमंत्री अमित शाह इसे रोकने के लिए कोई भी ठोस कदम उठाए। ओमकार कालिया ने कहा कि क्या भारत के सभी दल, चिंतक और मानवाधिकारवादी पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों की व्यथा पर एकजुट होकर नहीं बोल सकते? अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को भी पाक में जारी हिंदू उत्पीडऩ, कन्या अपहरण और बलातकार धर्मांतरण पर मुखर होना चाहिए, यह अंतरराष्ट्रीय कर्तव्य है।

Previous articleसेना ने दिया 48 घंटे के भीतर नागरिक प्रशासन पठानकोट को कोविड-19 लेशन सेंटर स्थापित कर
Next articleमोगा में भारतीय वायुसेना का विमान रात्रि गिरा